CARRY MINATI YAALGAAR SONG LYRICS IN HINDI
CARRY MINATI YAALGAAR SONG
CARRY MINATI YAALGAAR SONG LYRICS
![]() |
CARRY MINATI YAALGAAR SONG LYRICS |
एक कहानी है जो सबको सुननी है ,
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है |
एक कहानी है जो सबको सुननी है ,
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है |
इनको क्या पता , मैंने करी कितनी मेहनत ?
सारी बातों से था मैं पूरा सहमत |
सारी जिंदगी इन्होने मुझको रुलाया ,
इनको भी तो मिला था जो मैंने कमाया ,
रोते रोते भी इनका धंधा मैंने चलाया ,
फिर भी है इन्होने सारा धंधा मेरा खाया ,
ये सारी इनकी माया ,
इनका ही काला साया ,
वीडियो गिराके पूरे देश का है दिल दुखाया ,
इन्हे लगता है मैं एक फ़कीर हूँ ,
अगर ये हाथ हैं तो मैं इनकी लकीर हूँ ,
जिन हाथों ने हैं मुझको दबाया ,
उन हाथों की तो देख बेटा मैं जंजीर हूँ ,
इंग्लिश में गली देने वाले लगते कूल ,
हिंदी में देने वाले लगते इन्हे फूल ,
फूल से भरा देख मेरा पूल ,
तुम होंगे यहाँ के प्रिंसिपल लेकिन मैं हूँ पूरा स्कूल ,
एक कहानी है जो सबको सुननी है ,
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है |
एक कहानी है जो सबको सुननी है ,
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है |
एक कहानी है जो सबको सुननी है ,
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है |
एक कहानी है जो सबको सुननी है ,
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है |
असली दुनिया में क्यों इनको जीना नहीं ,
विक्टिम कार्ड प्ले करके खून पीना सही ,
हाँ इनमे फरक नहीं ,
इनका गलत भी सही ,
तभी तो इनकी अपनों से भी बनती नहीं ,
रीच रीच रीच इनको चाहिए रीच,
प्लीज प्लीज प्लीज सामने करते प्लीज ,
बीट बीट बीट इनको करूँगा बीट ,
हीट हीट हीट मेरा कंटेंट है हीट ,
मैंने ही मिटानी ये बीमारी ,
मैंने ही तो जानी ये बेमानी ,
मैंने ही मिटानी भ्रष्टाचारी ,
मैंने ही संभाली , मैंने ही संभाली ज़िम्मेदारी ,
सपनो से भरा है पूरा ये समुन्दर,
पीठ पीछे मारा है इन्होने खंजर ,
इनसे हम सब लड़ेंगे अब मिलकर ,
इनकी जिंदगी अब बनेगी बंजर ,
एक कहानी है जो सबको सुननी है ,
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है |
एक कहानी है जो सबको सुननी है ,
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है |
एक कहानी है जो सबको सुननी है ,
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है |
एक कहानी है जो सबको सुननी है ,
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है |
यलगार हो , यलगार हो
यलगार हो , यलगार हो
यलगार हो , यलगार हो
No comments